संयुक्त राष्ट्र के आवास आंकड़ों के आधार पर दुनिया में ऐसे कई शहर है जहाँ बहुत ज़्यादा भीड़भाड़ पायी जाती है। ऐसे में आपको भी जानना चाहिए कि पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा भीड़भाड़ वाले शहर कौनसे हैं और हो सकता है कि भीड़ से भरे शहरों में एक नाम आपके अपने शहर का भी हो। तो चलिए, आज जानते हैं दुनिया के शीर्ष 9 शहरों के बारे में, जो भीड़भाड़ वाले शहर हैं।
दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहर में पहला स्थान – ऐसे भीड़ भरे शहरों में पहला नंबर बांग्लादेश की राजधानी ढाका का है जहाँ प्रति वर्ग किलोमीटर में 44,500 लोग रहते हैं।
दूसरा स्थान – इसके बाद दूसरे नंबर पर है भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली और फिल्मों की नगरी मुंबई जहाँ प्रति हेक्टेयर 31,700 लोग निवास करते हैं।
तीसरा स्थान – कोलंबिया का मेडेलिन शहर तीसरे नंबर पर है। यहाँ प्रति वर्ग किलोमीटर में 19,700 लोग रहते हैं।
चौथा स्थान – फिलीपींस का मनीला प्रति वर्ग किलोमीटर 14,800 लोगों के साथ चौथे स्थान पर है।
पाँचवां स्थान – मोरक्को का कासाब्लांका 14,200 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर के साथ पांचवें स्थान पर रहा।
छठा स्थान – नाइजीरिया का लागोस शहर 13,300 लोगों के साथ भीड़भाड़ वाले शहरों में छठे स्थान पर है।
सातवाँ स्थान – सबसे ज़्यादा भीड़भाड़ वाले शहरों में राजस्थान का कोटा शहर सातवें स्थान पर रहा जहाँ प्रति वर्ग किलोमीटर में 12,100 लोग निवास करते हैं।
आठवां स्थान – भीड़भाड़ वाले शहरों की लिस्ट में 10,200 लोगों के साथ आठवें स्थान पर सिंगापुर रहा।
नवां स्थान – इंडोनेशिया का जकार्ता शहर 9,600 लोग प्रति किलोमीटर के साथ नवें नंबर पर रहा।
इन शहरों में भीड़ का एक कारण ये भी है कि शहरों में ही काम के ज़्यादा विकल्प मौजूद होते हैं। दुनिया की आधी से ज्यादा जनसंख्या इस समय शहरी क्षेत्रों में रह रही है और संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि साल 2050 तक यह अनुपात बढ़कर 66 प्रतिशत हो जायेगा जिसमें से 90 प्रतिशत तक केवल एशिया और अफ्रीका में ही होगा।