आइये जानते हैं खुजली क्यों होती है और क्या हैं इसके उपचार (khujli kyon hoti hai)। शरीर में कई तरह की छोटी मोटी समस्या होती रहती है उन्ही में से एक है खुजली। लेकिन क्या आपको पता है शरीर में खुजली क्यों होती है?
दरअसल खुजली होने की कोई एक ख़ास वजह नहीं होती। त्वचा के रूखेपन या किसी एलर्जी के कारण भी खुजली होने लगती है। यह कोई बड़ी बीमारी नहीं है, अगर खुजली लगातार हो रही है तो इसका सम्बन्ध लीवर और किडनी से भी हो सकता है जो काफी गंभीर समस्या है।
वैज्ञानिकों द्वारा किये गए एक शोध के अनुसार शरीर में खुजली नैट्रियूरेटिक पोलिपेपटाइड बी (एनपीपीबी) नामक एक मॉलिक्यूल के कारण होती है जो स्पाइनल कॉर्ड के एक खास नर्व सेल में जाकर जम जाता है जिससे दिमाग को खुजली होने के संकेत मिलते हैं।
शरीर में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं तो आइये जानते हैं खुजली क्यों होती है और खुजली से कैसे निजात पा सकते हैं।
खुजली क्यों होती है? (khujli kyon hoti hai)
- कई दिनों तक स्नान ना करने के कारण शरीर पर गंदगी जमा हो जाती है जिसके कारण खुजली शुरू हो जाती है।
- त्वचा के इन्फेक्शन, रूखेपन और रक्त दूषित होने पर भी खुजली की समस्या होने लगती है।
- ब्लड इन्फेक्शन के कारण होने वाले फोड़े फुंसियों के कारण भी उस जगह खुजली होने लगती है।
- पेट में कीड़े होने की स्थिति में भी खुजली की तीव्र इच्छा जगती है और व्यक्ति खुजली ना करने के लिए खुद पर काबू नहीं रख पाता।
- किसी तरह की एलर्जी या धूप में ज्यादा घूमने की वजह से भी खुजली होने लगती है।
- मच्छर के काट लेने पर भी उस जगह खुजली होने लगती है।
- सिर में जुएं या रूसी होने पर भी वो खुजली की वजह बनते हैं।
- पाचन शक्ति कमजोर होने की वजह से भी शरीर में खुजली होने लगती है।
खुजली दूर करने के घरेलु उपचार
- तुलसी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है ऐसे में पानी में तुलसी डालकर उबालें और दिन में दो बार इस पानी को पियें इससे खुजली की समस्या से निजात मिलेगी।
- एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज़ कर खुजली से राहत दिलाता है इसके लिए जहाँ खुजली हो वहां एलोवेरा जेल लगाएं खुजली बहुत जल्द दूर हो जाएगी।
- पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें और जहाँ खुजली हो वहां इस पेस्ट को लगाएं जल्द खुजली में आराम मिलेगा।
- त्वचा के रूखेपन के कारण खुजली होने लगती है ऐसे में नारियल तेल त्वचा का रूखापन ख़त्म करता है, जिस जगह खुजली हो उस जगह नारियल का तेल लगाएं खुजली में आराम आएगा।
- दही हमारे शरीर को ठंडा रखता है जिससे खुजली की समस्या नहीं होती इसलिए रोज दही का सेवन जरूर करें।
- चन्दन शरीर को काफी ठंडक पहुंचाता है ऐसे में खुजली वाली जगह पर चन्दन लगाएं खुजली से जल्द आराम मिलेगा।
- खुजली वाली जगह बर्फ लगाने से खुजली में आराम मिलता है।
- खुजली से जल्द छुटकारा पाने में निम्बू काफी सहायक होता है निम्बू के रस को खुजली वाली जगह पर लगाने से तुरंत खुजली में आराम मिलता है।
अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें। उम्मीद है खुजली क्यों होती है और क्या हैं इसके उपचार (khujli kyon hoti hai, khujli ke upay, khujali ke lakshan) कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी।
Sir mai khujli se bahut pareshan hu raat ko neend nahi aati hai aur din mi theek se so nahi pate hai mai bahut tang A gaya hu is khujli se sir kuchh upay bataye usme aapki bahut maharbani hogi please???????? sir