आइये जानते हैं प्रोस्टेट कैंसर क्या है। पुरुषों में होने वाला सबसे सामान्य कैंसर प्रोस्टेट कैंसर होता है। प्रोस्टेट ग्लैंड यूरिन की नली के ऊपरी हिस्से के चारों तरफ होती है। अखरोट के आकार की ये ग्रंथि वीर्य का उत्पादन करती है।
50 साल की उम्र के बाद पुरुषों में ये समस्या होती है। कैंसर का ये प्रकार जब प्रोस्टेट ग्लैंड तक सीमित रहता है तभी इसका निदान हो जाए तो उपचार सफल होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।
ऐसे में प्रोस्टेट कैंसर के बारे में थोड़ी जानकारी आपको भी लेनी चाहिए। तो चलिए, आज जानते हैं प्रोस्टेट कैंसर के बारे में।
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
- रात में यूरिन पास करने में तकलीफ होना
- रात के समय बार-बार यूरिन आना
- यूरिन पास करते समय जलन होना
- यूरिन के साथ खून निकलना
- शरीर में लगातार दर्द बना रहना
- कमर के निचले हिस्से या कूल्हों और जांघों के ऊपरी हिस्से में जकड़न रहना
प्रोस्टेट कैंसर के कारण
प्रोस्टेट कैंसर होने का कोई स्पष्ट कारण अभी तक ज्ञात नहीं हुआ है लेकिन कुछ कारण इस कैंसर के होने की आशंका को बढ़ा देते हैं जैसे–
- धूम्रपान, मोटापा, सेक्स के दौरान फैला वायरस, ज्यादा वसा वाला मीट खाना और निष्क्रिय शरीर
- परिवार के किसी सदस्य में ये कैंसर पहले से होने की स्थिति में इसके होने का ख़तरा ज्यादा बढ़ जाता है
- जिन पुरुषों में प्रजनन क्षमता कम होती है उनमें ये कैंसर होने की संभवना बढ़ जाती है
- सेक्स क्रोमोसोम्स में गड़बड़ी होने की स्थिति में भी ये कैंसर हो सकता है
प्रोस्टेट कैंसर से बचाव
- प्रोस्टेट कैंसर की सम्भावना को कम करने के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार लें
- धूम्रपान, तम्बाकू का सेवन ना करें
- ज्यादा वसायुक्त मीट से दूर रहें
- व्यायाम के जरिये शरीर को फिट और एक्टिव बनाये रखे
प्रोस्टेट कैंसर का इलाज
इस कैंसर का पता अगर स्टेज 1 या स्टेज 2 में लग जाता है तो रैडिकल प्रोस्टेक्टमी ऑपरेशन से इसका इलाज हो जाता है। स्टेज 3 या स्टेज 4 में इस कैंसर का पता लगने की स्थिति में हार्मोनल थेरैपी से इसका इलाज किया जाता है।
उम्मीद है जागरूक पर प्रोस्टेट कैंसर क्या है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी।